World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के द्वारा नागरिक चिकित्सालय में खुला विधिक सहायता केंद्र

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के द्वारा नागरिक चिकित्सालय में खुला विधिक सहायता केंद्र।

नागरिक चिकित्सालय में विधिक सहायता केंद्र का उद्घाटन
सीनियर डिवीजन सचिन कुमार पाठक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के द्वारा ग्रामीण विधि सहायता केंद्र का उद्घाटन किया गया कमरा नंबर 121 में केंद्र खोला गया।सहायता केन्द्र में पी०एल० वी० विमल कुमार बैठेंगे।जिसमें ग्रामीण एवं शहरी जनता को कानून संबंधित जानकारियां दीजिए वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन दिव्यांग पेंशन बोना पेंशन राष्टीय लोक अदालत एवं स्थाई लोक अदालत जिसमें 1करोड तक रुपए तक के वाद निपटाए जाते हैं, बिजली पानी का बिल श्रम विभाग, धन्य सूली वैवाहिक ,मानदेय भुगतान भत्ते, अपराधिक शिवमणि मामले , विद्युत मोटर दुर्घटना ,भूमि अधिग्रहण आदि मामलो का निस्तारण किया जाता है।

न्यायालय में वाद के लिए निशुल्क अधिवक्ता की कैटेगरी जनजाति, अनुसूचित जनजाति ,सभी महिलाएं व सभी बच्चे सभी विकलांग, मानसिक रूप से अस्वस्थ , भूतपूर्व सैनिक, किन्नर समुदाय ,वरिष्ठ नागरिक के अलावा सभी व्यक्ति जिनकी आय 3लाख से कम हो को निशुल्क अधिवक्ता दिलवाने यह सहायता केंद्र मदद करेगा क्लीनिक सप्ताह में 2 दिन शुक्रवार और शनिवार को खुलेगा एवं समस्त सरकारी सुविधाओं की जानकारी भी दी जाएगी

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]

खटीमा निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी रुमाना नकवी बड़वाल के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ  कर विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर किया जनसंपर्क,  खटीमा के चहुमुखी विकास के वोट करें जनता-रूमाना