World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

बनबसा चम्पावत -ऑपरेशन क्रैक डाउन के अंतर्गत बनबसा पुलिस ने 4.09 ग्राम स्मैक के साथ किया एक अभियुक्त को गिरफ्तार।

बनबसा चम्पावत -ऑपरेशन क्रैक डाउन के अंतर्गत बनबसा पुलिस ने 4.09 ग्राम स्मैक के साथ किया एक अभियुक्त को गिरफ्तार।

बनबसा। उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाये जाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन के अंतर्गत जनपद चम्पावत में देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर/ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत निकट मस्जिद मार्ग शारदा घाट चौकी बैराज बनबसा से मंगल सिंह पुत्र स्वर्गीय प्रीतम सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम सिद्ध नवादिया थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर को अवैध स्मैक की बिक्री/तस्करी करने के जुर्म में मु0अ0स0 58/2023 धारा 8/21/60 अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय टनकपुर मैं पेश किया जा रहा है। अभियुक्त से नशा तस्करों की अन्य जानकारियां जुटाई जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में लक्ष्मण सिंह जगवाण थानाध्यक्ष बनबसा, उ0नि0 हेमंत सिंह कठैत, हे0का0 जगबीर सिंह, हे0का0 रघुनाथ गोस्वामी शामिल रहे।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]

नैनीताल में साल की पहली बर्फबारी, औली की हसीन वादियां फिर बर्फ से सराबोर,सफेद चादर में लिपटीं वादियों का दिखा मनमोहक नजारा, भारी बर्फबारी होते ही पर्यटकों ने किया उत्तराखंड का रुख ,तस्वीरें।

खटीमा-मुख्यमंत्री धामी ने कुमाऊँ सांस्कृतिक उत्थान मंच द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौतिक मेले का दीप प्रज्वालित कर किया शुभारम्भ,-पारदर्शिता के साथ पिछले तीन वर्ष में 19 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी की प्रदान- सीएम