खटीमा में पहली बार KITM में अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज, कुलपति सतपाल सिंह बिष्ट ने किया शुभारंभ, 11 टीमों ने दिखाई खेल प्रतिभा।
खटीमा (उधम सिंह नगर): सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के तत्वावधान में केआईटीएम (KITM) डिग्री कॉलेज खटीमा में गुरुवार से दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने रिबन काटकर प्रतियोगिता की शुरुआत की और खिलाड़ियों से भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस प्रतियोगिता में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और खटीमा सहित कुल 11 डिग्री कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन मैच चंपावत और बेरीनाग महाविद्यालय के बीच खेला गया, जिसमें चंपावत की टीम ने जीत दर्ज की।
कुलपति बिष्ट ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अनिवार्य हैं। खेलों से युवा नशे की प्रवृत्ति से भी दूर रहते हैं। उन्होंने बताया कि खटीमा में पहली बार विश्वविद्यालय स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जो विद्यार्थियों को नए अवसर देगा।
उन्होंने आगे कहा कि विश्वविद्यालय की बैठक में निर्णय लिया गया है कि आने वाले समय में सभी कॉलेजों को खेल आयोजनों में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना होगा। इस वर्ष से खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाओं और खेल राशि में भी बढ़ोतरी की गई है।
कार्यक्रम में KITM डिग्री कॉलेज के प्रबंध निदेशक कमल सिंह बिष्ट ने कुलपति का शॉल ओढ़ाकर और बुके भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खटीमा में इस स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन होना KITM के लिए मील का पत्थर है।प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को होगा।
खेल आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएसजे विश्वविद्यालय के खेल विभागाध्यक्ष लियाकत अली, वॉलीबॉल कोच एस.एम. भट्ट (हल्द्वानी स्टेडियम), जिला क्रीड़ा अधिकारी चंपावत चंदन बिष्ट, एथलेटिक्स कोच मुकेश शर्मा (टनकपुर स्टेडियम) केआईटीएम एमडी कमल बिष्ट,डॉ विवेक सक्सेना, हेम जोशी, सीए नारायण चन्द सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।