खटीमा -एसडीओ तराई पूर्वी वन प्रभाग के कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर आरक्षित वन क्षेत्र की बेशकीमती जमीन पर दबंगों ने किया कब्जे का प्रयास, दलबल के साथ मौके पर पहुचे वन कर्मियों खाई खोद कर किया नाकाम।
खटीमा:( उधम सिंह नगर ) तराई पूर्वी वन प्रभाग के खटीमा वन रेंज के नगर क्षेत्र से लगे सालभोजी नंबर एक पीलीभीत रोड राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे उप प्रभागीय वनाधिकारी (एसडीओ) वन विभाग के कार्यालय /आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर अतिक्रमणकारियो से खाली कराई गई बेशकीमती आरक्षित वन भूमि पर आज कुछ दबंगों ने वन भूमि पर छोटे-छोटे पेड़ काटकर मिट्टी भरान कर अवैध कब्जे का प्रयास किया गया।
वन भूमि पर अवैध कब्जे की सूचना पर खटीमा वन क्षेत्रराधिकारी जीवन चंद्र उप्रेती वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण कार्यों के मंसूबों को विफल किया। वन विभाग की टीम ने जेसीबी की मदद से सड़क के किनारे खंती खोदी। वहीं वन अधिकारियों का कहना है कि पूर्व में बेसकीमती जमीन अतिक्रमणकारियों से वन विभाग द्वारा खाली कराई गई थी। उपरोक्त भूमि और बृक्षारोपण होना है।जिसको लेकर विभाग द्वारा बजट आवंटित किया गया है। और जल्द ही इस भूमि पर पौधारोपण किया जाएगा। वहीं कार्रवाई के दौरान खटीमा वन रेंज के वनक्षेत्राधिकारी जीवन चंद्र उप्रेती, वन दरोगा धन सिंह सहि वन कर्मी मौजूद रहे।
वहीं दबंगों द्वारा कब्जे के प्रयास की चर्चा शहर में आग की तरह फैल गयी। पूर्व में वन विभाग द्वारा दर्जनों अतिक्रमणकारियों से बामुश्किल यह आरक्षित वन भूमि को खाली करवाया गया था।फिर से वन भूमि में कब्जे का प्रयास कई तरह की आशंकाओं को जन्म दे रहा है।

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa