मुनाफे के चक्कर में शहर में बिक रही नकली शराब तस्करी का भंडाफोड़,,पुलिस ने दो शराब तस्करों को होंडा सिटी में नकली शराब के साथ किया गिरफ्तार …
हल्द्वानी में नकली शराब तस्करी का भंडाफोड़, सरकारी अनुज्ञापी कम दाम में खरीदकर महंगा बेचते थे। दो गिरफ्तार
बिजनौर के रहने वाले हैं।दोनों शराब तस्कर, होंडा सिटी कार से कर रहे थे नकली शराब की तस्करी।
हल्द्वानी: उत्तराखंड को नशा मुक्त करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने अवैध तस्करी के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चलाते हुए 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्करों के कब्जे से 19 पेटी नकली शराब बरामद की गई है। दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी हैं। बहरहाल पुलिस जांच कर रही है कि तस्कर शराब को कहां- कहां सप्लाई करते हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
19 पेटी नकली शराब बरामद: एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि त्यौहार को लेकर अवैध शराब की तस्करी की सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम शहर में चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में होंडा सिटी कार को चेकिंग के लिए रोका,होंडा सिटी कार संख्या DL4CAH-5542 में 19 पेटी बाजपुर गुलाब मार्का नकली शराब बरामद।। पूछताछ में पता चला कि देसी ब्रांड की शराब नकली है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
यूपी के रहने वाले हैं तस्कर: बताया जा रहा कि पकड़े गए तस्कर काफी दिनों से नकली शराब का कारोबार कर रहे थे, जिससे पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी. तस्कर उत्तर प्रदेश से नकली शराब लाकर उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्र की सरकारी दुकानों में ऊंचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे. तस्करों ने अपना नाम सतनाम सिंह और दीपक सिंह रावत बताया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से होंडा सिटी कार संख्या DL4CAH-5542 में 19 पेटी बाजपुर गुलाब मार्का नकली शराब बरामद।। पुलिस टीम1- उ0नि0 संजीत राठौड़ एसओजी प्रभारी2- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राणा चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव3- हे0का0 ललित श्रीवास्तव sog 4- का0 संतोष बिष्ट sog 5- का0 चंदन नेगी sog 6- का0 मुकेश सिंह आदि शामिल रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa