खटीमा- निजी स्कूल की पुरानी बिल्डिंग तोड़ते समय दबकर मजदूर की हुई मौत, ठेकेदार और स्कूल प्रबंधन मौके से फरार,मौके पर पहुची पुलिस,परिजनों में मचा कोहराम।
खटीमा ( उधम सिंह नगर ) नीजि स्कूल की पुरानी बिल्डिंग में बिना सेफ्टी उपकरणों के तोड़ते समय सीमेंट का पिलर गिरने से उसके नीचे दबकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मजदूर की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम हल्दी घेरा स्थित जीनियस पब्लिक स्कूल में पुरानी बिल्डिंग तोड़ने व मरम्मत का कार्य चल रहा था। इसी दौरान ग्राम मझोला निवासी महिपाल सिंह(30) पुत्र स्व. रामपाल के ऊपर दूसरी मंजिल पर पुरानी दीवार पर खड़ा सीमेंट पिलर अचानक गिर गया। पिलर गिरने से महिपाल दब गया। वहां मौजूद साथियों ने बमुश्किल पिलर का हटाकर उसे बाहर निकाला, लेकिन महिपाल के सिर में गहरी चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
घटना के समय पांच मजदूर काम कर रहे थे, जबकि महिपाल अकेला दूसरी मंजिल पर काम कर रहा था।वही मजदूर के पास कोई भी सुरक्षा उपकरण का इन्तजाम नही था, परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।घटना के बाद मौके पर मौजूद ठेकेदार फरार हो गया। स्कूल प्रबंधक इस घटना के बाद मौके पर नहीं पहुंचा।
घटना की सूचना मिलने पर एसआई पंकज सिंह महर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
मृतक अपने पीछे माता लीलावती, भाई व बहनों को रोता बिलखता छोड़ गया। मृतक महिपाल सिंह तीन भाईयों में दूसरे नंबर का था। दो बहनों की शादी हो चुकी है। बड़ा भाई प्रेमपाल व सबसे छोटा तेजपाल मेहनत मजदूरी करके गुजर बसर करते हैं। अचानक हुई घटना से परिवार में कोहराम मच गया। इधर मृतक के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
अचानक हुई घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वही इस मामले पर खटीमा श्रम अधिकारी ने सम्बन्धित मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है, इस दौरान मौके पर एसआई पंकज सिंह महर, एसआई नाथ सिंह नेगी, कांस्टेबल राजेंद्र गिरी, हरेंद्र थापा, रवि कुमार, ग्राम प्रधान पति गुरप्रीत सिंह खिंडा, मझोला ग्राम प्रधान महेंद्र पटेल आदि मौजूद रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa