महिला अधिकारी और कर्मचारी को पहले कार में दी लिफ्ट, सम्मोहित किया और उतार लिए गहने,अज्ञात के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज।- पढ़ें पूरी खबर…
अगर कोई आपको कार में लिफ्ट देने को कहे तो सावधान रहें।
लिफ्ट देने वाला लुटेरों का गिरोह भी हो सकता है। ऐसी ही एक घटना सामने आई है।
क्षेत्र में सम्मोहित कर दो महिला वेटरिनरी कर्मियों से जेवर, मोबाइल व नकदी ठगी करने का मामला सामने आया है।चीफ वेटरनरी ऑफिसर के दफ्तर में तैनात महिला अधिकारी और एक अन्य महिला कर्मी को लिफ्ट देने के बहाने सम्मोहित कर लूट लिया गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
रुद्रपुर ( उधम सिंह नगर) जनपद उधम सिंह नगर के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पद पर तैनात महिला अधिकारी सहित अन्य एक महिला कर्मी को सम्मोहित कर लूटने का मामला सामने आया है।थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं।इन घटनाओं से शहर में सनसनी फैल गई है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
उधमसिंह नगर के विकास भवन स्थित मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात मुख्य प्रशासनिक अधिकारी तारा सनवाल और एक अन्य कर्मचारी को समोहित कर ज्वैलरी, नकदी और मोबाइल लूटने का मामला प्रकाश में आया है। महिला की शिकायत पर पंतनगर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
पंतनगर थाना क्षेत्र में पशु चिकित्सा विभाग में प्रशासनिक पद पर तैनात महिला अधिकारी को समोहित कर लूटने का मामला सामने आया है। थाना पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी गई तहरीर में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी रुद्रपुर के कार्यालय में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी तारा सनवाल ने बताया कि 16 जून की शाम पांच बजे वह कार्यालय बंद कर कार्यालय में तैनात गीता रौतेला के साथ घर को जा रही थीं।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
विकास भवन स्थित मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात मुख्य प्रशासनिक अधिकारी तारा सनवाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि 16 जून की शाम पांच बजे वह सहयोगी गीता रौतेला के साथ हल्द्वानी जाने के लिए मेट्रोपोलिस गेट के निकट वाहन के इंतजार में खड़ी थीं।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
उनके पास एक व्यक्ति खड़ा था। तभी रुद्रपुर से आ रही एक कार में उस व्यक्ति द्वारा लिफ्ट मांगी गई। उन्हें भी सीट खाली होने का हवाला देते हुए चलने को कहा कार चालक ने खुद को पुलिस विभाग का आदमी बताते हुए उन्हें विश्वास में ले लिया। वो लोग कार में बैठ गईं।कार चलने के थोड़ी देर बाद कार चालक ने उन्हें सम्मोहित कर उनसे दो जोड़े कान के कुंडल, चेन, मोबाइल फोन और नकदी लूट ली।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
दोनों महिलाओं को लूट के बाद आरोपियों ने उन्हें संजय वन के पास कार से उतार दिया। दोनों आरोपी कार लेकर हल्द्वानी की ओर भाग गए. मामले में थाना पंतनगर पुलिस ने महिला अधिकारी की तहरीर पर मुकदम दर्ज कर लिया है. आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं. पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी हुई है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa