टनकपुर पिथौरागढ़ हाइवे पर हुई बड़ी दुर्घटना ,कार और डंपर की भिडंत में बैंक मैनेजर सहित पांच घायल।

टनकपुर पिथौरागढ़ हाइवे पर हुई बड़ी दुर्घटना ,कार और डंपर की भिडंत में बैंक मैनेजर सहित पांच घायल।


टनकपुर ( चम्पावत) -टनकपुर (चंपावत)। पिथौरागढ़ हाईवे पर बस्टिया के पास कार और डंपर की भिड़ंत में पिथौरागढ़ के एंचोली स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक सहित पांच लोग घायल हो गए। एक महिला की हालात गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। कार में सवार परिवार पिथौरागढ़ से दिल्ली जा रहा था।पिथौरागढ़ से दिल्ली जा रही टैक्सी कार (UK 05 TA 7773) और एक डंपर (UK 03 CA 1980) के बीच आपसी टक्कर हो गई शाम को एनएच पर टनकपुर से नौ किलोमीटर दूर बस्तियां के समीप का मामला है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18318

पुलिस के अनुसार सोमवार की दोपहर बाद करीब पौने चार बजे हादसा हुआ। कार में सवार चालक गाजियाबाद निवासी हरि ओम (42), पिथौरागढ़ के जाजर देवल निवासी मयंक जोशी (32), पूजा जोशी, दक्ष जोशी, बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर और मूल रूप से बिहार निवासी नीरज चंद्र झा (50) पुत्र नवीन झा घायल हो गए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18275

उन्हें 108 एंबुलेंस से उप जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां डॉ. मोहम्मद उमर ने उनका इलाज किया। पूजा जोशी के सिर में गंभीर चोट होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। एसएसआई बीएस बिष्ट ने बताया कि कार में सवार मयंक जोशी का परिवार पिथौरागढ़ से दिल्ली जा रहा था।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/18263-2

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

बनबसा- मुख्यमंत्री धामी ने तनिष्क पाल के आकस्मिक निधन पर शोक संतप्त परिवारों से भेंट कर जताई संवेदना, बनबसा क्षेत्र में शोकाकुल परिवारों से की मुलाकात, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना।

मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन,उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा “हुड़किया बौल” के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, पानी के देवता इंद्र, छाया के देव मेघ की वंदना की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर का खटीमा में भाजपाइयों ने की भव्य स्वागत, कैम्प कार्यालय में सीएम ने सुनीं जनसमस्याएं, अधिकारियों को त्वरित समाधान करने के दिये निर्देश।