खटीमा- संदिग्ध परिस्थितियों में घर में पड़ा मिला महिला का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप, पुलिस गांव के कुछ लोगों को पूछताछ के लिए लायी कोतवाली।
खटीमा,( उधम सिंह नगर) खटीमा विकास खंड के ग्राम श्रीपुर बिछुआ गोठ में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बीती देर सायं आसपास के लोगों ने महिला को घर में पड़ा देखा था। पुलिस ने उसके घर से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के सिर की हड्डी टूटी पाई गई है। उस पर किसी लोहे की रॉड से हमला किया गया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
शुक्रवार देर शाम श्रीपुर बिछवा गोठ निवासी माया देवी 45 पत्नी छोटे सिंह को आसपास के लोगों ने घर में जमीन पर पड़ा देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची ने देखा कि महिला की मौत हो चुकी है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर मोर्चरी मे रखवा दिया। वहीं इस घटना से मृतका के पति छोटे सिंह को दी गई। छोटे अल्मोड़ा के आईटीआई में मजदूरी का काम करता है। मृतका का परिवार बेहद गरीब है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
उसके दो पुत्र हैं जो मेहनत मजदूरी करते हैं। मृतका माया देवी मूलरूप से नेपाल की रहने वाली है। शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि महिला की मौत संदिग्ध प्रतीत होती है जिसको लेकर उन्होंने बताया कि गांव के कुछ लोगों को पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया है। यह भी कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता लग सकेगा।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर की तीन हड्डियां टूटा होना पाया गया है। सिर पर लोहे की रॉड मारे जाने की संभावना है।पोस्टमार्टम डॉ. सिमरनजीत सिंह, डॉ. ममता और अकलीम की देखरेख में हुआ। इसकी स्लाइड बनाकर भी जांच के लिए भेजी गई है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa