जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 प्रतियोगिता का मुख्य शिक्षा अधिकारी उधम सिंह नगर- डी एस राजपूत ने किया शुभारम्भ।

जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 प्रतियोगिता का मुख्य शिक्षा अधिकारी उधम सिंह नगर- डी एस राजपूत ने किया शुभारम्भ।

खटीमा( उधम सिंह नगर )उधम सिंह नगर जनपद के सीमान्त क्षेत्र खटीमा के एसएमएस दत्ता मेमोरियल नोजगे पब्लिक स्कूल (हैप्पी मैम) मे गत शुक्रवार जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर से ब्लॉक स्तर पर विजयी 42 बाल वैज्ञानिको ने इस वर्ष के मुख्य विषय स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए पारिस्थितिक तंत्र की समझ विषय के अन्तर्गत 5 उप-विषयो पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी एस राजपूत- मुख्य शिक्षा अधिकारी  ऊधम सिंह नगर ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। नरेन्द्र रौतेला- जिला समन्वयक एनसीएससी ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियो का धन्यवाद व्यक्त किया। बाल वैज्ञानिको के शोध पत्रो को पंतनगर विश्वविद्यालय से पधारे वैज्ञानिको, भूतपूर्व बाल वैज्ञानिको एवं प्रसिद्ध शिक्षाविदो की टीम द्वारा जाँचा परखा गया जिसमें श्रेष्ठ 11 बाल वैज्ञानिको का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/11807

जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 प्रतियोगिता के निर्णायको में मुख्यतः डॉ0 मनिन्दर मोहन शर्मा, प्रमोद कुमार पाण्डेय, डॉ0 कंचन कार्की, डॉ0 कमल रावत, डॉ0 सुमित पुरोहित, आलोक, हर्षित सामन्त, विनय जोशी, डॉ0 बीबी जोशी उपस्थित रहे। वहीं निर्णायन प्रक्रिया को सफल बनाने में शिवालिक चाइल्ड साइंस क्लब के सुमित पाण्डेय एवं सर्वजीत सिंह का योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन समारोह मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी तरूण पन्त के समक्ष किया गया जिसमें उन्होने सभी प्रतिभागियो को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किया। अपने वक्तव्य में खण्ड शिक्षा अधिकारी तरूण पन्त ने कार्यक्रम आयोजित कराने पर नोजगे विद्यालय की भूरि-भूरि प्रशंसा करी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/12556

समापन में विद्यालय के प्रधानाचार्य आरिज अल्वी ने विज्ञान की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सभी प्रतिभागियो को अपना आशीष वचन दिया। इसके साथ ही विद्यालय की प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सुरेन्दर कौर (हैप्पी मैम) ने सभी प्रतिभागियो को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की रूपरेखा ब्लॉक समन्वयक  निर्मल न्योलिया के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुई।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13351

कार्यक्रम का संचालन अमन अग्रवाल ने किया तथा कार्यक्रम को सम्पन्न करवाने में बालकृष्ण थापा, जगत महरा, कौशल्या सिंह, अमनदीप कौर, रोनित कुमार, राकेश कुमार, मीनल भट्ट, नीता कापड़ी, मोनिका चन्द तथा एनसीसी कैडेट्स ने अपना योगदान दिया। इस अवसर पर सर्वजीत गुप्ता , अमन भारद्वाज, बबीता गहतोड़ी, प्रभात पन्त, जयप्रकाश, इन्द्रजीत, श्वेता वत्सल आदि गाइड टीचर एवं सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/14388

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत को दी ₹115.23 करोड़ की सौगात, 43 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास ‘आदर्श चंपावत’ की दिशा में बड़ा कदम, जीजीआईसी की बालिकाओं संग किया भोजन, साझा की आत्मीय बातचीत।

मुख्यमंत्री धामी से उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधियों ने की भेंट, परीक्षा रद्द होने पर बेरोजगार संघ ने सीएम धामी का जताया आभार,योग्यता और पारदर्शिता पर आधारित भर्ती प्रक्रिया के लिए सरकार प्रतिबद्ध: सीएम धामी।