World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

उत्तराखंड एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की जबरदस्त स्ट्राइक 521 ग्राम  स्मैक के साथ, 03 अंतरराज्यीय ड्रग–तस्करों को किया गिरफ्तार।

उत्तराखंड एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की जबरदस्त स्ट्राइक 521 ग्राम  स्मैक के साथ, 03 अंतरराज्यीय ड्रग–तस्करों को किया गिरफ्तार।

 

♦️ नशा तस्करों के खिलाफ उत्तराखंड एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की जबरदस्त स्ट्राइक ,भारी मात्रा में स्मैक की बरामदगी ।।

♦️ एएनटीएफ ने किया 521 ग्राम अवैध स्मैक के साथ, 03 अंतरराज्यीय ड्रग–तस्करों को किया गिरफ्तार।
♦️ उक्त बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 55 लाख रुपए आंकी गई है।
♦️ गिरफ्तार अभियुक्त गुरदीप सिंह उत्तर प्रदेश रोडवेज बस का ड्राइवर होना बताया गया है।

♦️ नशे के बड़े नेटवर्क को किया ध्वस्त, पिछले 1 सप्ताह से चल रहा था ड्रग तस्कर एएनटीएफ के रडार पर।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

सिपाही समेत दो लोगो को उत्तराखंड पुलिस ने एक करोड़ की स्मैक के साथ किया गिरफ्तार। उत्तराखण्ड में अब तक स्मैक की सबसे बड़ी बरामद।

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी के उत्तराखंड के ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान के तहत एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड श्री अशोक कुमार के दिशा निर्देशन पर एसएसपी एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा ड्ग्स डीलरों के विरुद्र कार्यवाही के आदेश के क्रम में सीओ एसटीएफ कुमाऊँ  सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ पावन स्वरुप के नेतृत्व में ए.एन.टी.एफ टीम(एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा कल शाम को कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत जनपद उधम सिंह से 03 अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों को दो मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 521 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तियों ने पूछताछ में बताया गया कि वह यह स्मैक रामपुर जनपद में यूपी पुलिस में तैनात रविकांत से लेकर आए हैं रविकांत द्वारा उनको यह स्मैक रुद्रपुर में इंदिरा चौक के पास किसी व्यक्ति को देनीथी यूपी पुलिस में नियुक्त आरक्षी द्वारा उन्हें बताया था कि इंदिरा चौक पहुंचकर फोन करना वह बतायेगा कि किसको स्मैक देनी है. ANTF टीम द्वारा तीनों अभियुक्त को इंदिरा चौक से पहले ही ए.एन.झा इंटर कॉलेज के पास गिरफ्तार कर लिया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

नशे के सौदागरों खिलाफ उत्तराखंड पुलिस की कमर तोड़ कार्यवाही,01 किलोग्राम से अधिक स्मैक के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का विवरण-

आलम पुत्र अनीश अहमद निवासी बाग्गी थाना गंज जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश। उम्र 22 वर्ष बरामद स्मैक 190 ग्राम
गुरदीप सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी बिसरात नगर थाना बिलासपुर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश। उम्र 26 वर्ष
बरामद स्मैक 175 ग्राम
जीशान अली पुत्र नबी अहमद निवासी मिलंक मंडी थाना भोट जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश। उम्र 24 वर्ष
बरामद स्मैक 156 ग्राम
बरामद माल का विवरण-

521 ग्राम अवैध स्मैक बरामद
होंडा साइन UP 22 AY 8879,

हीरो स्प्लेंडर UP 22 L 1208

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा यूट्यूब वीडियो को लाईक व सबस्क्राइब से पैसे कमाने का लालच देकर 2 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे, किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी ना करें, नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें. एसटीएफ से संपर्क हेतु
0135-2656202
9412029536

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

उत्तराखंड सरकार की नेम प्लेट लगी कार से घूमने वाले आरोपी ने खुद को ऊधमसिंहनगर का जिलाधिकारी बता नौकरी लगाने के नाम पर युवती से ठगे 70 लाख रुपए।

एएनटीएफ कुमायूँ युनिट-
1..उ0नि0 विपिन चन्द्र जोशी, अ0 उ0नि0 जगवीर शरण
मुख्य आरक्षी संजय कुमार ,मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह
5.आरक्षी वीरेंद्र सिंह चौहान , आरक्षी अमरजीत सिंह
आरक्षी इसरार अहमद  ,8.आरक्षी राजेंद्र सिंह ,9.आरक्षी नवीन कुमार , 10.आरक्षी जितेंद्र ।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

उधम सिंह नगर पुलिस ने चर्बी से घी बनाने वाले गैंग का किया पर्दाफाश।उबली चर्बी से बने घी के 205 कनस्तर,04 अभियुक्तों को पुलभट्टा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने वन चेतना केंद्र स्पोर्ट्स स्टेडियम चकरपुर का किया लोकार्पण, यहां नेशनल गेम्स के तहत होगी मलखंब प्रतियोगिता,  ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल था चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम।