World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

पुलभट्टा किच्छा पुलभट्टा क्षेत्र में हुए ऑनर किलिंग मामले में अभियुक्त को किया गिरफ्तार।* *प्रेम प्रसंग के चलते की थी अपनी नाबालिक बेटी की गला दबाकर हत्या।* *हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए रात में ही कर दिया था शव दफन।*

पुलभट्टा किच्छा

पुलभट्टा क्षेत्र में हुए ऑनर किलिंग मामले में अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*

*प्रेम प्रसंग के चलते की थी अपनी नाबालिक बेटी की गला दबाकर हत्या।*

*हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए रात में ही कर दिया था शव दफन।*

*पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या के साक्ष्य प्राप्त होने के बाद किया अभियुक्त को गिरफ्तार।*

वादी मुकदमा गुड्डू पुत्र मेहमूद शाह निवासी वार्ड नं0 19 सिरौलीकला किच्छा थाना पुलभट्टा जिला ऊधम सिंह नगर द्वारा प्रेषित तहरीर जिसमें वादी मुकदमा द्वारा अपनी भांजी सोनी आयु 14 वर्ष को उसके पिता जाकिर अली पुत्र भूरे व भाई युनूस पुत्र जाकिर अली निवासीगण वार्ड न0 20 सिरौलीकला पुलभट्टा जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा दिनांक 22.05. 2023 को समय लगभग 04:00 बजे जान से मार देने व रात्रि में ही कब्रिस्तान में दफना देने बावत दी गयी। जिसके क्रम में दौराने जांच श्रीमान उप जिलाधिकारी किच्छा ऊधम सिंह नगर के आदेशानुसार नियमानुसार धारा 176(3) द०प्र०सं० के अन्तर्गत मृतका सोनी का शव वार्ड नं0 20 के कब्रिस्तान से निकालकर पंचनामा भरा गया व मृतका सोनी का पोस्टमार्टम सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी नैनीताल में कराया गया। प्रारम्भिक जांच में उपरोक्त तथ्यों के आधार पर अपराध घटित होना प्रकाश में आया तथा मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मृत्यु का कारण गर्दन दबने के कारण थोटलिंग की पुष्टि हुई है। तथ्यों के आधार पर दिनांक 31. 05.2023 को थाना हाजा पर मु0अ0सं0 106/2023 धारा 302/201 भादवि बनाम जाकिर अली आदि का अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना SO पुलभट्टा के सुपुर्द हुवी श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय य क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय ऊधम सिंह नगर के निर्देशानुसार ऑनर किलिंग के अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया तथा गठित टीम द्वारा दिनांक 01.06.2023 को ग्राम दड़िया थाना देवरनिया जनपद बरेली उत्तर प्रदेश से मुख्य अभियुक्त जाकिर अली पुत्र भूरे शाह निवासी उपरोक्त को समय 11:30 बजे हस्बकायदा गिरफ्तार किया गया व पूछताछ में जाकिर अली द्वारा मृतका सोनी का मना करने के बाद भी फोन से पडोस के एक लड़के मोईन से लगातार बात करने के कारण अपनी पुत्र युनूस के साथ मिलकर गला दबाकर सोनी की हत्या करने की बात कबूली। *गिरफ्तार अभियुक्तः-*
जाकिर अली पुत्र भूरे शाह निवासी वार्ड न0 20 सिरौलीकला पुलमट्टा जनपद ऊधम सिंह नगर।
*बरामदगी:-*
एक अदद मृतका सोनी का आ०कार्ड, 02 अदद पर्चीया जिन पर मोबाईल नम्बर लिखे हैं।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने वन चेतना केंद्र स्पोर्ट्स स्टेडियम चकरपुर का किया लोकार्पण, यहां नेशनल गेम्स के तहत होगी मलखंब प्रतियोगिता,  ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल था चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम।