टिहरी बेक्रिंग
दुखद खबर: नैलचामी होल्टा गांव शोक संवेदना व्यक्त करने आए लोगों की कार गिरी गहरी खाई में 5 की मौत की सूचना: वीडियो आया सामने।
टिहरी बेक्रिंग –भिलंगना ब्लॉक के सेंदुल-पटूड़गांव मोटमार्ग पर कोठियाडा के पास एक अल्टो कार दुर्घटना ग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत की सूचना है। बताया जा रहा है,सभी लोग नैलचामी पट्टी के होल्टा गांव के रहने वाले हैं। पांचों लोग भिलंगना ब्लॉक के मैयकोट राजगांव में अपनी रिस्तेदारी में हुई किसी परिजन की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने गये थे। मैयकोट राजगांव से होल्टा वापस लौटने के दौरान उनकी कार कोठियाडा के पास अनियत्रिंत होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार दुर्घटना में एक पुरुष सहित चार महिलाओं की मौत की सूचन है। घनसाली तहसील प्रशासन ने थाना घनसाली पुलिस टीम, 108 एंबुलेंस सेवा और एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिये रवाना किया गया है,ग्रामीणों और रेस्क्यू टीमों द्वारा रेस्क्यू कार्य शुरु किया गया है।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa