खटीमा -भाजपा महा जनसंपर्क अभियान के तहत विधानसभा नानकमत्ता के झनकट मडंल की सम्मानित अध्यक्ष विमला विष्ट के आवास में टिफिन बैठक हुई।जिसमे पूर्व मे एक महीने तक चले महा सम्पर्क अभियान के निमित्त प्रमुख कार्यकर्ताओ की चर्चा हुई।
जिसमे पूरे महिने का अनुभव साझा करने हेतु प्रत्येक कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने घर से टिफिन लेकर भोजन सयुंक्त रुप से साझा किया।
मिशन 2024 की चर्चा कर केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के जनकल्याण कारी योजनाओ का प्रत्येक व्यक्ति व परिवार को पहुंचाने पर भी चर्चा हुयी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नानकमत्ता डा.प्रेम सिह राणा, हिमांशु विष्ट, भुवन जोशी,किशोर जोशी,केडी गहतोड़ी, महेश राणा सभासद, ओमनरायण राणा,इन्द्रपाल मान ,अजू देवी, जानकी पाण्डेय, विमला मुडे़ला,सपना राणा,हेमा जोशी,अनिता ज्याला, हरीश बर्मा,महेश राणा,मोहित जोशी,पूरन ठकुराटी, धुव्र सिह राणा,रवि ग्रेवाल,भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयो के साथ टिफिन बैठक मे उपस्थित थे।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa