देहरादून
केदारनाथ धाम का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,
महिला केदारनाथ के गर्भ गृह में नोट उड़ाने का वीडियो हुआ वायरल,पैसे उड़ाते यह महिला गर्भ गृह में कर रही है पूजा,
महिला के साथ तीर्थ पुरोहित भी गर्भ ग्रह में मौजूद,हालांकि ये वीडियो कब का हैं इसकी नहीं हो पाई पुष्टि,
जिस तरह के हाव भाव महिला केदारनाथ गर्भ गृह के अंदर दिख रहे है उसको लेकर सोशल मीडिया में जमकर हल्ला मचा है।
सोशल मीडिया में ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं ये केदारनाथ के गर्भ गृह का वीडियो हैं एक महिला केदारनाथ के गर्भ गृह में नोट उड़ा रही हैं वही अंदर पूजा करा रहें तीर्थं पुरोहित उन्हें ऐसा करते देख रहें हैं।
हालांकि ये वीडियो कब का हैं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई हैं लेकिन जिस तरह के हाव भाव महिला केदारनाथ गर्भ गृह के अंदर कर रही हैं सोशल मीडिया में जमकर इसपर हल्ला मच रहा हैं वही हाल में मंडिर के अंदर सोने की दीवारों क़ो लेकर हल्ला मचा और तीर्थ पुरोहितो ने जमकर इनपर निशाना साधा तो तीर्थं पुरोहितो क़ो गर्भ ग्रह के अंदर ऐसे नोट उडाने वाले दृश्यों पर रोक लगानी चाहिए ना कि वीडियो बनता देखना चाहिये।
वैसे आम आदमी के लिए तो केदारनाथ के गर्भ गृह में वीडियो बनाना प्रतिबंधित है तो इन मैडम द्वारा नोट उडाने का वीडियो कैसे बनाया गया।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa