खटीमा—डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा के सोम नैनवाल ने जेईई एडवांस की परीक्षा में ऑल इंडिया 1623 वीं रैंक हासिल कर अपना परचम लहराया है। ऑल इंडिया स्तर पर छात्र की इस उपलब्धि पर समस्त विद्यालय परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
छात्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने छात्र व अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र द्वारा किए गए कठोर परिश्रम से उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है। छात्र ने पूर्व से ही अपनी विद्यालयी शिक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इससे पूर्व बारहवीं कक्षा में छात्र पूरे उधमसिंह नगर के टॉपर भी रह चुके हैं।साथ ही उन्होंने कहा कि जीवन में विजेता कुछ अलग नहीं करते परंतु वह चीजों को ही अलग तरीके से करते हैं।सफलता प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को निरंतर अपने पथ पर अग्रसर रहना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर प्रेमा भट्ट,प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, मनीष ठाकुर, विक्रम नाथ, सुरेंद्र रावत,भरत बिष्ट,डॉ.बलवंत ऐरी, मनोज शर्मा, योगेश सोराडी, ऊषा चौसाली, हेमलता बोरा, गीता पांडेय, प्रभा जोशी, शिल्पा सक्सेना, नीतू चंद, मनीषा चंद, कल्पना चंद, हेमा भट्ट व विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।वहीं विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य तथा सोम की निकट संबंधी व उसकी मेंटोर रही अंजू भट्ट ने भी सोम की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa