Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

ऋषिकेश मुनीकीरेती—–सिपाही की वर्दी फाड़ने और होमगार्ड् से बदसलूकी करने पर दर्ज हुआ मुकदमा। दिल्ली की महिला पर्यटक गलत साइड से कार रोके जाने पर भड़की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 

ऋषिकेश। मुनीकीरेती—–सिपाही की वर्दी फाड़ने और होमगार्ड् से बदसलूकी करने पर मुकदमा हुआ दर्ज दिल्ली की महिला पर्यटक गलत साइड से कार रोके जाने पर भड़की महिला पर्यटक, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

ऋषिकेश। मुनीकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन में गलत साइड से कार से जा रही दिल्ली की महिला पर्यटक ने जमकर हंगामा किया। उसकी कार रोके जाने पर ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे होमगार्ड के साथ बदसलूकी की। सिपाही की वर्दी फाड़ दी। महिला पर्यटक की वीडियो वायरल होने पर सिपाही की शिकायत पर महिला पर्यटक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन के टी प्वाइंट पर होमगार्ड सत्यपाल सिंह ने गलत साइड से आ रही दिल्ली नंबर की कार को रोका। कार से एक महिला पर्यटक गुस्से में नीचे उतरी और होमगार्ड से बदसलूकी कर दी। नजारा देख पास में ही खड़े सिपाही और क्रेन आपरेटर महेंद्र सिंह यादव महिला पर्यटक को समझाने के लिए आए। गुस्से में महिला पर्यटक ने सिपाही से बहस करते हुए उसकी वर्दी पर हाथ डाल दिया। इस घटना की तस्वीर स्थानीय लोगों ने कैमरे में कैद करके इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दी।

सूचना मिलते ही मुनिकीरेती थाने से महिला पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस महिला पर्यटक और उसके साथी को कार सहित हिरासत में लेकर थाने ले गई।

सीओ ट्रैफिक एसपी बलूनी ने बताया कि क्रेन चालक महेंद्र सिंह यादव ने साउथ वेस्ट दिल्ली निवासी महिला पर्यटक दृष्टि के खिलाफ ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुनिकीरेती थाना पुलिस को तहरीर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस संबंधित धारा में महिला पर्यटक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने पत्नी संग शासकीय आवास पर अष्ट सिद्धियों की दात्री मां सिद्धिदात्री की आराधना कर किया कन्या पूजन,लोक कल्याण के लिए प्रार्थना की, तस्वीरों में देखिए कैसे सज-धज कर पधारीं ‘नन्ही देवियां’।

खटीमा निवासी इंजीनियर तन्वी अग्रवाल ने अपनी चौथी किताब अंग्रेजी में टाइड्स ऑफ बीग लिखी,पुस्तकें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स में हैं उपलब्ध , नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी दिनेश अग्रवाल की बेटी है तन्वी।