देहरादून, — उत्तराखंड में मुख्यमंत्री धामी का भ्रष्टाचार पर सख्त एक्शन,विवादित अफसर उद्यान निदेशक हरमिंदर बावेजा को सस्पेंड किया गया,भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में रहें बावेजा
विभागीय मंत्री गणेश जोशी को भी भनक तक नहीं लगी,
उत्तराखंड में भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों पर धामी सरकार एक के बाद एक कड़े फैसलेले रही है। इस कड़ी में सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उद्यान विभाग के विवादित निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा को सस्पेंड कर दिया गया है। सीएम धामी के इस फैसले को भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि निदेशक बवेजा पर गलत नियुक्ति से लेकर कई योजनाओं में गड़बड़ी के आरोप थे। जिसको लेकर पूर्व में जांच के आदेश भी दिए गए थे। उद्यान विभाग में विभिन्न योजनाओं पर सवाल खड़े होते रहे हैं। इन सबको लेकर विभाग के निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा पर भी कई आरोप लगे हैं। हालांकि तमाम आरोपों के बावजूद भी पिछली सरकार में बवेजा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी, लेकिन इस बार धामी सरकार ने भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करते हुए विभाग के निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा को निलंबित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
बताते चले कि निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा की शासन स्तर पर जांच भी की गई थी। उस जांच की रिपोर्ट विभाग के मंत्री को भेजी गई थी। हालांकि लंबे समय से यह रिपोर्ट ठंडे बस्ते में ही पड़ी हुई थी, लेकिन भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की बात को सच साबित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद विभाग के निदेशक को निलंबित करने के आदेश जारी किये हैं। हालांकि अभी संबंधित आदेश सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि जिस तरह निदेशक के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं, उसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद इस पर एक्शन लेते हुए अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद अब संबंधित अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले को लेकर उद्यान सचिव दीपेंद्र चौधरी से जब इस संबंध में जानकारी चाही गई तो उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि उन्हें फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa