खटीमा(उत्तराखंड)-
खटीमा का लाल फुटबॉल का उभरता हुआ सितारा खटीमा चकरपुर निवासी निखिल चंद ने सात समुंदर पार लंदन में अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया है। निखिल चंद विश्व के प्रतिष्ठित अर्सेनल क्लब द्वारा आयोजित अर्सेनल यूथ फुटबॉल चैंपियनशिप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी कप्तानी में जीत दर्ज कर इतिहास रचा है।
उत्तराखंड के अमेनिटी स्पोर्ट्स कॉलेज की फुटबॉल टीम से लंदन गए निखिल चंद ने फाइनल में मणिपुर की टीम को हराकर फाइनल में जीत दर्ज की।
हम आपको बता दे की उत्तराखंड के उभरते हुए फुटबॉल खिलाड़ी निखिल जहां खटीमा चकरपुर निवासी है।वही उनके पिता मोहन चंद वर्तमान में सेना में कार्यरत है।उनके चाचा विनोद चंद खटीमा महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रहे है।जबकि निखिल के ताऊ हीरा राजपूत खटीमा के वरिष्ट पत्रकार व अमर उजाला दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता है।निखिल चंद की कप्तानी में उत्तराखंड अमेनिटी स्पोर्ट्स कॉलेज की फुटबॉल टीम ने लंदन में प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट जीतने पर उनके पिता मोहन चंद माता गीता चंद ने खुशी का इजहार किया है।जबकि उनके दादा बीरबल चंद जी ने कहा की उन्हे गर्व है की उनका नाती खेल के क्षेत्र में एक उभरते हुए फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa