Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

खटीमा महाविद्यालय में हाइ बोल्टेज ड्रामा के बाद एन एस यू आई के प्रत्यासी दीपक मुड़ेला का नामांकन हुआ रद्द।दीपक को नीचे उतरता देखा विधायक भुवन कापड़ी हुई भावुक।

खटीमा महाविद्यालय में हाइ बोल्टेज ड्रामा के बाद एन एस यू आई के प्रत्यासी दीपक मुड़ेला का नामांकन हुआ रद्द।दीपक को नीचे उतरता देखा विधायक भुवन कापड़ी हुई भावुक।

खटीमा-(उधम सिंह नगर )खटीमा के हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसयूआई प्रत्याशी दीपक मंडेला के द्वारा नामांकन रद्द होने के भय के चलते दिनभर किए गए भारी भरकम हंगामे के बाद स्थानीय प्रशासन के द्वारा शनिवार शाम तक नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई। एनएसयूआई के छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी दीपक सिंह मुंडेला के अध्यक्ष पद नामांकन पर एबीवीपी छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी अशर्फी लाल के आपत्ति लगाए जाने के उपरांत एनएसयूआई अध्यक्ष पद प्रत्यासी दीपक मुडेला अपने दो छात्र साथियों के साथ महाविद्यालय की छत पर चढ़ गए। साथ उन्होंने छात्र संघ चुनाव प्रभारी को भी चेतावनी दी कि अगर नियम विरुद्ध उनके पर्चे को निरस्त किया गया तो वह आत्महत्या कर लेंगे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

खटीमा महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव की नामांकन प्रक्रिया हुई संपन्न। छात्र संघ चुनाव के 9 पदों के लिए 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र किये दाखिल।

बताते चलें कि  खटीमा महाविद्यालय में छात्र संघ के विभिन्न पदों को लेकर भले ही मतदान 7 नवंबर को हो लेकिन शनिवार को छात्र संघ के पदाधिकारी के नामांकन पत्रों की जांच उपरांत वैध प्रत्याशियों की घोषणा का दिन छात्र राजनीति व हाई वोल्टेज राजनीति का गवाह बना।इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन व स्थानीय प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

खटीमा महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री प्रक्रिया के दौरान 11 पदों के लिए 56 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री।

छात्र नेता के कॉलेज छत पर चढ़ने की सूचना के उपरांत पुलिस प्रशासन सीओ एसडीएम सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।लेकिन छत पर चढ़े एनएसयूआई के अध्यक्ष पद प्रत्यासी दीपक मुडेला को नही मना पाए।जिस पर कॉलेज चुनाव प्रभारी डॉ गुरिंदर सिंह ने चार बजे तक आपत्ति का निस्तारण कर वैध छात्र संघ पदाधिकारियों की सूची जारी करने की घोषणा की।वही जांच उपरांत छात्र संघ चुनाव समिति ने nsui अध्यक्ष पद प्रत्यासी दीपक मुड़ेला के पर्चे को इस लिए निरस्त कर दिया कि उनके ऊपर न्यायालय में stsc एक्ट के तहत दर्ज मुकदमा विचाराधीन है।

हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छत पर चढ़े छात्रों को मनाने पहुचे खटीमा विधायक भुवन कापड़ी।

काफी मनमोबल के बाद उतारा दीपक को नीचे उतरता देखा विधायक भुवन कापड़ी हुई भावुक।आखों से निकल रहे आँसुओं को रोक नजी पाये विधायक खटीमा।महाविद्यालय की छत पर चढ़े nsui छात्र नेता दीपक मुड़ेला को महाविद्यालय में पहुँच कर विधायक भुवन कापड़ी ने छत से नीचे उतारा साथ ही कहा कि उनके साथ जो अन्याय हुआ है उसका जवाब समय देगा,वह निराश ना हो। वही छात्र नेता दीपक ने सत्ता पक्ष के दबाव में कॉलेज प्रशासन पर उनके पर्चे को निरस्त करने का गंभीर आरोप लगा कॉलेज चुनाव में nsui के प्रत्याशियों को भारी मतों से जीता साजिस रचने वालो को मुंह तोड़ जवाब देने की बात कही। विधायक भुवन कापड़ी ने भी प्रशासन द्वारा की गई मनमानी के विरोध में अपनी आपत्ति दर्ज कराई।

 

एनएसयूआई प्रत्यासी ने नामांकन निरस्त होने की आशंका के चलते दी कॉलेज प्रशासन को चेतावनी,मौके पर पुलिस बल तैनात।

रोहित गंगवार को दिया एन एस यू आई के प्रत्यासी दीपक मुड़ेला ने अपना समर्थन।

छात्र संघ अध्यक्ष पद प्रत्यासी दीपक मुडेला का पर्चा निरस्त होने पर उन्होंने अध्यक्ष पद प्रत्यासी रोहित कुमार गंगवार को अपना समर्थन दे उसे जीत दिलाए जाने का दावा किया।वही खटीमा महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव हेतु विभिन्न पदों पर खड़े वैध प्रत्यासियों की सूची जारी कर दी जबकि विधायक भुवन कापड़ी ने छात्र संघ चुनाव में शासन प्रशासन के हस्तक्षेप को छात्र राजनीति के लिए बेहद गंभीर व दुखद माना।साथ ही दीपक मुडेला को आश्वस्त किया की राजनीति के नए द्वार उसके लिए खुलेंगे।वही छात्र संघ चुनाव को लेकर कॉलेज प्रशासन द्वारा जारी सूची कुछ इस प्रकार रहा।

एबीवीपी के अध्यक्ष पद प्रत्यासी अशर्फी लाल ने दीपक सिंह के नामांकन पर आपत्ति जताई थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

सुर्खियों में है खटीमा महाविद्यालय, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं। ऑडियो और स्क्रीन शॉट ????????सुनिये कौन है इस महाविद्यालय में हाफिज सईद ????????

छात्र संघ चुनाव 2023
निरस्त प्रत्यासियों की सूची

अध्यक्ष पद पर… दीपक सिंह मुडेला(निरस्त)
प्रदीप सिंह कुंवर(नाम वापसी)

संयुक्त सचिव पद पर।   दिव्यांशिका चोपड़ा (निरस्त)

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

हरिद्वार-प्रेमी युगल हर की पैड़ी पर कर रहे थे अश्लील हरकतें,सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने लिया हिरासत में। ????????देखिए वाइरल वीडियो।

 

छात्रसंघ चुनाव 2023   प्रत्यासियों की सूची

सांस्कृतिक सचिव

अभिनव सक्सेना(निरस्त)

छात्र संघ चुनाव 2023 में उतरे वैध प्रत्यासियों की सूची

अध्यक्ष पद 1 अशर्फी लाल।   2  रोहित कुमार गंगवार

उपाध्यक्ष पद— 1  शुभम पटवा   2 पवन सिंह राणा
3 कमलजीत कौर

उपाध्यक्ष छात्रा  1  जुली।   2 अंजली

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

उधम सिंह नगर :-महिला ने युवक का बनाया अश्लील वीडियो, मांगे पांच लाख रुपये, बदनाम करने की दी धमकी,युवक के पिता की तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्ज।

छात्रसंघ चुनाव 2023  प्रत्यासियों की सूची

सचिव पद    1 आदित्य वर्मा।   2 अर्पित चंद्र कलौनी

संयुक्त सचिव।   कशिश राना। निर्विरोध

कोषाध्यक्ष। 1 निकिता शाही। 2 परवेज अख्तर

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि– 1 निखिल पांडे।  2  राहुल कांडपाल

संकाय प्रतिनिधि(कला)    —–रिक्त…..

संकाय प्रतिनिधि(विज्ञान)      —-भूपेंद्र सिंह बुंगला

संकाय प्रतिनिधि(वाणिज्य)       रिक्त……

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]