Live – प्रधानमंत्री मोदी जागेश्वर धाम अल्मोड़ा में 11 पुरोहितों ने करवाई महामृत्युंजय महादेव की पूजा अर्चना।
जागेश्वर के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11:50 बजे शौकियाथल हेलीपैड पहुंचे। यहां से सड़क मार्ग से जागेश्वर के लिए रवाना हुए।
अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्मोड़ा स्थिति जागेश्वर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने जागेश्वरधाम के प्रमुख पुजारी बसंत बल्लभ भट्ट की अगुवाई में 11 पुरोहितों के साथ महामृत्युंजय महादेव की पूजा अर्चना की। यहां पर प्रधानमंत्री ने जागेश्वर धाम स्थित मास्टर प्लान के पहले फेस का शिलान्यास कर स्थानीय लोंगों से मुलाकात भी की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जागेश्वर धाम में स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में दोपहर का भोजन करेंगे जहां पर वे पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद लेंगे जिसको लेकर खास तैयारी की गई है। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा, जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष पांडेय समेत प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारी मौजूद थे। भोजन के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्प विश्राम के बाद पिथौरागढ़ के लिए रवाना हो गए। जहां पर वे एक विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे जिसके उपरांत प्रधानमंत्री बरेली को प्रस्थान करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सीमा से सटे गुंज गांव में लोगों से मुलाकात की।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa